Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2017

एक सलाम है उनको भी....................

एक सलाम है उनको भी जो लड़ते रहे तूफानों से, देश प्रेम में मर मिटते, हैं अडिग खड़े चट्टानों से || १ || एक सलाम है उनको भी जो उपजे अन्न के दानों को, पर खुद भूखे हैं मर जाते, मैं करूँ नमन किसानों को || २ || एक सलाम है उनको भी जो भरे लफ़्ज़ों में आग प्रखर, हैं जान फूँकते शब्दों में, कवितायेँ जाती और निखर || ३ || एक सलाम है उनको भी जो गीत सुनाए जीवन का, मधुर प्रेम अनुराग लिए जो राह दिखाए जीने का|| ४ || एक सलाम है उनको भी गढ़े कहानी रूमानी, कहे लबों से ना कुछ भी, सब कह दें आँखें वो नूरानी || ५ || एक सलाम है उनको भी जो जिए ज़िन्दगी वीरों की, बीर बाँकुरे राम भगत आज़ाद जैसे रणधीरों की|| ६ || एक सलाम है उनको भी शेर-ए-बंगाल सुभाष था जो, गुमनामी में रहते थे, था दिया बड़ा बलिदान था जो|| ७ || एक सलाम है उनको भी उस राष्ट्रकवि दिनकर की जय, लिखी कुरुक्षेत्र जिसने, साहित्य जगत को हुआ विस्मय || ८ || एक सलाम है उनको भी जो भक्ति का देते परिचय, तुलसी,सूर,कबीर,रहीम,नानक,देवदत्त की जय|| ९ || एक सलाम है उनको भी जो सच्चे प्रेमी प्रीतम के, मीरा जैसा प्रेम करें और साथ सदा रहे प्रीतम